विद्यासागर. विश्व यक्ष्मा दिवस पर करमाटांड़ प्रखंड के जसाईडीह गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीसी मुंशी ने टीबी बीमारी के बारे में सभी खिलाड़ियों को जानकारी दी. कहा टीबी बीमारी का उपचार निशुल्क होता है. सरकार की तरफ से टीबी की जांच, दवा और टीबी के मरीज को इलाज चलने तक 1000 रुपये सरकार पोषण के लिए देती है. बताया कि अगर आपके आसपास टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति मिले तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज कर उसकी जांच करवाएं. टीबी बीमारी पाए जाने पर मुफ्त में इलाज करवाएं. जामताड़ा को टीबी मुक्त बनाने में सहायता प्रदान करें. मौके पर यक्ष्मा कर्मी आशीष कुमार चौबे, संजीत कुमार पाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

