14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 दिसंबर को श्री श्री रविशंकर के साथ ध्यान करेंगे लोग

जामताड़ा. पूरा विश्व द्वितीय विश्व ध्यान दिवस मनाने वाला है.

संवाददाता, जामताड़ा. विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पूरा विश्व द्वितीय विश्व ध्यान दिवस मनाने वाला है. यह विश्व ध्यान दिवस की पहली वर्ष गांठ है. विश्व ध्यान दिवस वर्ष 2024 में प्रारंभ हुआ था. विश्व ध्यान दिवस एक वैश्विक क्रांति है जिससे लोग अपने भीतर की शक्ति तथा आंतरिक शांति खोजने के लिए प्रेरित होते हैं. जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के वरीय शिक्षक रेणु पद पात्र व रूंटी चंद्र ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से द्वितीय विश्व ध्यान दिवस पूरे झारखंड में सभी केंद्रों पर ध्यान सत्र प्रारंभ किया गया है. पूरे विश्व में लोग एक साथ श्री श्री रविशंकर जी के साथ ऑनलाइन ध्यान सत्र में जुड़ सकें. इसकी तैयारी के लिए शहर के विभिन्न संस्थानों, कॉलेजों, विद्यालयों व कार्यालयों से भी संपर्क किया जा रहा है. क्योंकि यह पूरे विश्व में एक साथ ध्यान कराया जायेगा. इसलिए जहां देश प्रदेश में संस्था के ध्यान शिक्षक ध्यान करवायेंगे, वहीं अंतरराष्ट्रीय मंच से आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता तथा विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी विश्व के लाखों लोगों को ध्यान करवाएंगे. इस ध्यान सत्र का सीधा प्रसारण 21 दिसंबर की रात 8:30 बजे यू-ट्यूब पर किया जायेगा. आर्ट ऑफ लिविंग के वेबसाइट पर दिए गए लिंक और क्यूआर कोड से कोई कोई भी व्यक्ति इस वृहत ध्यान सत्र में जुड़ सकते हैं. गुरुदेव के सानिध्य में ज्ञान का लाभ उठा सकते हैं. इस ध्यान कार्यशाला में जो भी रजिस्टर के साथ ध्यान में भाग लेंगे उन्हें एक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel