16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाइपलाइन से तेल चोरी रोकने के लिए लोगों को किया जागरूक

बीते दिनों आईओसीएल के हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला प्रकाश में आया था. कालीपात्थर सहित विभिन्न गांवों में आईओसीएल ने जागरूकता अभियान चलाया.

नाला. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा पाइप लाइन से तेल चोरी रोकने के लिए प्रखंड क्षेत्र के कालीपाथर सहित आसपास के कई गांवों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जानकारी हो कि नाला विधानसभा क्षेत्र से गुजरे बीते दिनों आईओसीएल के हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से तेल चोरी का मामला प्रकाश में आया था. इसलिए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पाइप लाइन से तेल चोरी जैसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आम नागरिकों को सुरक्षा व कानून के प्रति जागरूक करना रहा. इस मौके पर इंडियन ऑयल के वरिष्ठ प्रबंधक राहुल आनंद ने आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हल्दिया से बरौनी तक पाइप लाइन के माध्यम से क्रूड आयल जाता है. रिफाइनरी के बाद पेट्रोल, डीजल एवं अन्य को अलग कर लोगों की उर्जा जरूरतों को पूरा करती है. पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर तेल चोरी न केवल आर्थिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय अपराध है बल्कि यह आम जनजीवन के लिए बेहद खतरनाक भी है. कहा कि तेल चोरी करने वाले गिरोह असुरक्षित तरीके से तेल चोरी करता है, जिससे आगजनी विस्फोट और पर्यावरण को गंभीर नुकसान का खतरा बना रहता है. यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है, जिसकी रक्षा करना कंपनी के साथ-साथ आम नागरिकों की है. उन्होंने ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक तकनीक और निगरानी व्यवस्था अपनायी गयी है फिर आम नागरिकों को जागरूक करना जरूरी है. राहुल आनंद ने लोगों से कहा कि यदि किसी भी गांव या क्षेत्र में पाइपलाइन के इर्द-गिर्द संदिग्ध या अनजान व्यक्ति नजर आए और उनकी गतिविधि संदेहजनक प्रतीत होता है तो इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या इंडियन ऑयल के अधिकारियों को दें. इसके लिए सूचक का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जायेगा. साथ ही कंपनी की ओर से सूचक को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए कंपनी के अधिकारियों ने मोबाइल नंबर ग्रामीणों के साथ साझा किया. इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने भी ग्रामीणों को कानून की जानकारी देते हुए कहा कि तेल चोरी जैसे अपराधों में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाती है. इसलिए अपराधमुक्त समाज के लिए ऐसे तत्वों से दूरी बनाए रखें और समाजहित में प्रशासन का सहयोग करें, ताकि असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नकेल कसा जा सके. स्थानीय ग्रामीणों ने इंडियन ऑयल पुलिस और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लोगों को जागरूक करने की सराहना की. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों, पुलिस इंस्पेक्टर एवं आईओसीएल के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गये. कार्यक्रम में बोलपुर शाखा प्रबंधक प्रीतम कुजुर, जसीडीह शाखा के मुख्य प्रचालन प्रबंधक शशी शेखर, नाला इंस्पेक्टर बिहारी मरांडी, कुंडहित इंस्पेक्टर मिन्हाज आलम, नाला थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, बागडेहरी थाना प्रभारी प्रदीप राणा, कुंडहित थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन वर्मा समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel