11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोग रन फॉर विजन व सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान में लें भाग : डीसी

जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने 16 सितंबर को रन फॉर विजन सह निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान को लेकर अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी रवि आनंद ने 16 सितंबर को रन फॉर विजन सह निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान को लेकर अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. डीसी ने कहा कि 16 सितंबर को रन फॉर विजन का आयोजन गांधी मैदान, जामताड़ा में किया जायेगा. साथ ही निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान के लिए जेबीसी प्लस 2 उच्च विद्यालय का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिले के सभी प्रखंडों से लोग भाग लें. निशुल्क जांच के लिए लोगों में अवेयरनेस लाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अभियान से लाभान्वित हो सकें. कहा कि गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 300 बच्चे 25-25 के ग्रुप में शामिल होंगे. उन्होंने विभागों को टास्क देते हुए ससमय सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही विधि व्यवस्था संधारण, समुचित यातायात प्रबंधन, वाहन पार्किंग आदि बिंदुओं पर चर्चा की. डीसी ने ने जिलावासियों से अपील कर कहा कि 16 सितंबर को निशुल्क नेत्र जांच शिविर व मेगा सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन अभियान में भाग लें. हेल्थ कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम से निशुल्क सलाह प्राप्त करें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel