7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, तापमान में आयी गिरावट

जामताड़ा में झमाझम हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

जामताड़ा. जिले भर में गुरुवार की दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आ गया. उमस भरी गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग धूप और गर्मी से परेशान थे. बारिश के शुरू होने से पहले हल्की हवाएं चली, फिर कुछ देर बाद बारिश ने तेज पकड़ा तो मौसम काफी सुहावना हो गया. करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे शहर के कई मुहल्लों में नाली जाम हो गया, शहर के सड़कों पर बारिश का पानी बहने लगा. बारिश के बाद तापमान में भी कमी आयी है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री से घटकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं शाम में 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अचानक तेज बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन शहर के कई स्थानों में जल जमाव की स्थित हो गयी. कई मुहल्लों में नाले पर पक्का निर्माण कराकर कब्जा कर लिया गया है, जिससे पानी का निकास सही से नहीं हो पाता है, इससे भी जल भराव होता है, लेकिन नाली का अतिक्रमण नहीं हटवाया जाता है, जिस कारण सड़काें पर नाली का पानी बहने लगता है और पूरे सड़क पर कचड़ा भर आता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें