9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निबंध लेखन में पवन, गोपी व वर्षा को मिला पुरस्कार

जामताड़ा. मेरा युवा भारत के तत्वावधान में सोमवार को जेबीसी प्लस टू जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

– जेबीसी जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजनफोटो – 05 कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी प्राचार्य एबीमाईल टुडू व अन्य संवाददाता, जामताड़ा मेरा युवा भारत जामताड़ा के तत्वावधान में सोमवार को जेबीसी प्लस टू जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एबीमाईल टुडू सहित शिक्षकों ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि हर वर्ष 14 सितंबर को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को देवनागरी लिपि में भारत के राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था. यह दिन हमें हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ता है और युवाओं को हिंदी भाषा के महत्व से अवगत करता है. हिंदी दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में कई छात्रों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में शिक्षक उमेश चंद्र मिश्रा, रणधीर पांडे और विजयानंद तिवारी ने प्रतिभागियों के विचारों और प्रस्तुति का मूल्यांकन किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पवन पाठक को प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान गोपी बाउरी और तृतीय स्थान वर्षा चौधरी को मिला. प्रभारी प्राचार्य एबीमाईल टुडू सहित शिक्षकों ने विजेताओं को मेमेंटो और डायरी भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर शिक्षक विक्की चौधरी, रामा रमन, फूलमनी सामद, मिथुन महतो, संदीप मिंज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel