जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर पंडित नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि पंडित नेहरू देश के नवनिर्माण के लिए कृत संकल्पित थे. उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे सजग, ईमानदार और मेहनती बनकर देश के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी निभाएँ. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर एसके दास, प्रदीप्तो दास, एसपी दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

