जामताड़ा. जिले के किसानों के लिए खुशखबरी है. संभावित 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू हो सकती है. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. विभाग के निर्देश पर जिले में राइस मिलों का टैंगिंग व लैम्पस चयन करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस बार जिले में पांच राइस मिल की टैगिंग की जायेगी. साथ ही इस वर्ष 10 लैम्पसों को बढ़ाकर कुल 28 लैम्पसों का चयन किया गया है. जहां धान की खरीदारी होगी. जबकि पिछले वर्ष 2024-25 में जिले भर में 18 लैम्पस का चयन किया गया था. इन लैम्पसों के माध्यम से पिछले वर्ष एक लाख 62 हजार 540 क्विंटल 32 किलोग्राम धान की खरीदारी हुई थी. भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. जानकारी के अनुसार जिले में अगले 10 से 15 दिनों में धान कटाई पूरी हो जाएगी. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार धान खरीद की तैयारी पूरी कर रही है, जो 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से किसानों को अब धान पर केंद्र सरकार की एमएसपी के अलावा प्रति क्विंटल 100 रुपये का बोनस दे सकती है. इस बिंदु पर विचार-विमर्श किया जा रहा है. वहीं राज्य के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने भी घोषणा की है कि सरकार किसानों को धान की खरीद का भुगतान एक बार में करेगी.
इन लैम्पसों का किया गया चयन :
जामताड़ा, चैंगायडीह, पियालशोला, शिकरपोसनी, फोफनाद, करमाटांड़, तरकोजोरी, नवाडीह, कुंडहित, विक्रमपुर, नगड़ी, अंबा, अगैया सरमुंडी, खमारबाद, डुमरिया, बनुडीह, सबनपुर, चंपापुर, बंदरचुंआं, पबिया, नवाडीह, महुलबोना, कुलडंगाल, टेसजुड़िया, दलाबड़, धोबना, बड़ारामपुर व श्रीपुर लैम्पस शामिल हैं.क्या कहते हैं डीएसओ :
विभाग के निर्देश पर मिल व लैम्पस का चयन किया गया है. निर्देश प्राप्त होते ही धान खरीदारी के लिए किसानों का पंजीयन भी शुरू कर दिया जायेगा.– कयूम अंसारी, डीएसओ, जामताड़ा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

