22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्राम प्रधान व सहयोगी का बकाया सम्मान राशि जल्द हो भुगतान : संघ

बैठक में चर्चा की गयी कि अत्यधिक बारिश व कीट के प्रकोप से क्षतिग्रस्त हुए खरीफ धान फसल की क्षतिपूर्ति राशि किसान को मिले.

जामताड़ा. राजस्व ग्राम प्रधान संघ की बैठक पबिया में शनिवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार दुबे ने की. जबकि बैठक का संचालन जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने की. बैठक में चर्चा की गयी कि अत्यधिक बारिश व कीट के प्रकोप से क्षतिग्रस्त हुए खरीफ धान फसल की क्षतिपूर्ति राशि किसान को मिले. वहीं ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी प्रतिनिधियों को पिछले वर्ष व चालू वित्तीय वर्ष के लंबित मासिक सम्मान राशि का भुगतान शीघ्र हो. ग्राम प्रधान के कार्य निष्पादन में गांव स्तर तथा विभागीय दफ्तर में उत्पन्न हो रहे समस्या निदान को जिले के प्रत्येक प्रखंड में सशक्त एवं सक्रिय संगठन बनाना होगा. नारायणपुर प्रखंड अध्यक्ष हेमन मुर्मू ने कहा कि शासन प्रशासन के उपेक्षा के कारण जामताड़ा जिला में संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की धज्जियां उड़ रही है. इतना ही नहीं ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी परंपरागत प्रतिनिधियों को पिछले वर्ष 2024 – 25 अवधि में अगस्त से फरवरी माह तक के बढ़ोतरी प्रत्येक महीना दो हजार की दर से) जबकि चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई से नवंबर तक (प्रत्येक महीना चार हजार कि दर) से मासिक सम्मान राशि का भुगतान लंबित है. लेकिन इस लंबित सम्मान राशि भुगतान की दिशा में शासन प्रशासन गंभीर नहीं दिख रहा है. कहा अब संगठन को भुगतान की दिशा में सक्रियता से पहल करनी होगी. करमाटांड़ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन सक्रिय कार्य कर रहा है, हालांकि प्रखंड कमेटी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए संगठन का विस्तार करना होगा. जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रजाक ने कहा कि 9 दिसंबर को जामताड़ा के गांधी मैदान में बैठक आयोजन कर जामताड़ा प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा. मौके पर संघ के प्रमंडलीय महासचिव सह प्रवक्ता अरविंद कुमार ओझा, सलाहकार अशोक सिंह, उपाध्यक्ष आसीन मियां, अजीत मंडल, सलीम अंसारी, मुलेश्वर मरांडी, शंकर पोद्दार, साधन मांझी, नंदकिशोर सिंह, भुवनेश्वर हंसदा, गणेश मुर्मू, गौरी शंकर तिवारी, अमर मंडल, संदीप मित्र सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel