संवाददाता, जामताड़ा. विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर भाजपा की ओर से गुरुवार को गोष्ठी का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता बबलू भगत ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस भारत में 14 अगस्त को मनाया जाने वाला एक वार्षिक राष्ट्रीय स्मृति दिवस है. यह 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लोगों के पीड़ितों और उनकी पीड़ाओं की याद में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य विभाजन के समय लोगों ने जो दर्द और तकलीफ झेली, उसे याद रखना है. कहा कि देश में एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने के साथ ही आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाना कि नफरत और हिंसा से केवल नुकसान होता है. भारत से शताब्दियों से जकड़ी हुई परतंत्रता की बेड़ियां 1947 में एक लंबे स्वतंत्रता संग्राम के बाद टूट गयीं. देश जन-जन की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में बढ़ चला,लेकिन देश को स्वतंत्रता के साथ ही साथ विभाजन की विभीषिका भी झेलनी पड़ी. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ””विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस”” के तौर पर मनाने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 में लिया गया था. वहीं गोष्ठी के बाद एक मौन जुलूस मां चंचला चौक तक निकाली गयी. इसमें नगर के काफी संख्या में सामाजिक लोग भी शामिल हुए. मंच संचालन ज़िला महामंत्री दिलीप हेम्ब्रम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन ज़िला महामंत्री मितेश शाह ने किया. मौके पर भाजपा नेता माधव महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष संतन मिश्रा, सुरेश राय, कमल गुप्ता, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल, राजेन्द्र राउत, बिनोद मंडल, राम सिंह यादव, मोहन शर्मा, सुजाता सिंह भैया, कुणाल सिंह, आभा आर्या, प्रदीप राउत आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

