संवाददाता, जामताड़ा.
झामुमो का जामताड़ा के दुलाडीह नगर भवन में जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो व दुमका विधायक बसंत सोरेन शामिल हुए. दोनों नेताओं का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने श्यामलाल हेंब्रम के निधन से रिक्त पड़े जिलाध्यक्ष पद के चयन को लेकर कार्यकर्ताओं संग रायशुमारी की. इसमें जिले के सभी प्रखंड व दो नगर कमेटी के सदस्यों से जिलाध्यक्ष के चयन पर राय ली गयी. सभी ने सर्वसम्मति से ही पार्टी का जिलाध्यक्ष चुनने पर जाेर दिया, ताकि जिले में संगठन और अधिक मजबूत हो सके. विस अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि यहां पार्टी के जिलाध्यक्ष चयन को लेकर कार्यकर्ताओं से राय ली गयी. एक प्रस्ताव लिया गया है, कुछ नाम आए हैं. पार्टी मुख्यालय में इन नामों को रखा जायेगा. किसी एक पर सहमति बनने के बाद पार्टी के होनेवाले अधिवेशन में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी. पार्टी का कमान एक सशक्त हाथों में देना है. वहीं दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने दो चुनौतियों को सामना किया है. यह काबिले तारीफ है. इसी तरह यहां संगठन का कमान एक सशक्त व्यक्ति को सौंपने की तैयारी है. आपसी सुझाव दें. पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच आपकी बातें रखी जायेगी. इसके बाद ही यहां पार्टी का जिलाध्यक्ष चुना जायेगा. सबसे अच्छा आपसी सहमति जरूरी है. सर्वसम्मति से पार्टी की कामना एक हाथ को सौंपने का करें. इससे पार्टी की एकता बरकरार रहेगी. यह संदेश दूर तक पहुंचेगी. पार्टी भी मजबूत होगी. मंच का संचालन प्रो कैलाश प्रसाद साव ने किया. मौके पर संयोजन मंडली के प्रमुख रवींद्रनाथ दुबे, सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल, सागीर खान, साकेश सिंह, परेश यादव, आनंद टुडू, प्रदीप मंडल, असित मंडल आदि कार्यकर्ता थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

