जामताड़ा. जामताड़ा कोर्ट मोड़ के समीप चैती नवरात्र के महाअष्टमी तिथि पर शनिवार को माता गौरी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दिन भर जुटी रही. आयोजक समिति की ओर से पूजा स्थलों पर पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. संगीतमय धुन में दुर्गे का पाठ किया जा रहा है. पूजा स्थलों में दुर्गा सप्तशती पाठ से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है. महाअष्टमी पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि दी. पूजा के सफल संचालन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए समिति के सदस्य जुटे हुए हैं. रविवार को महानवमी की पूजा होगी. सोमवार को दशमी के दिन प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. इधर चैती नवरात्र को लेकर राजबाड़ी स्थित रक्षा काली मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना जारी है. प्रतिदिन रात में बांग्ला पाला कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. वहीं मंदिर परिसर के बाहर मेला का आयोजन किया गया है. राजबाड़ी रक्षाकाली मंदिर में पूजा का समापन नवमी के दिन होगा. इस दौरान कुंजविलास कार्यक्रम का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

