10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक जून को सभी मतदाता अपने परिवार संग बूथों पर करें मतदान : डीसी

मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य गांधी मैदान, जामताड़ा में फूड एग्जिबिशन का आयोजन हुआ.

जामताड़ा. मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य गांधी मैदान, जामताड़ा में फूड एग्जिबिशन का आयोजन हुआ. इसका शुभारंभ डीसी कुमुद सहाय, डीडीसी निरंजन कुमार, आइटीडीए निदेशक जुगनु मिंज, डीइओ डाॅ गोपाल कृष्ण झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, डीएसइ राजेश पासवान ने संयुक्त रूप से किया. डीसी ने कहा कि फूड एग्जिबिशन आयोजन का मुख्य मकसद जामताड़ा के मतदाता को जागरूक करना है. एक जून को सभी मतदाता अपने परिवार संग मतदान केंद्र जाएं और मतदान करें. वोट देने के उपरांत परिवार के संग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें. उन्होंने कहा कि फूड एग्जिबिशन में बड़ी संख्या में महिलाएं आयीं हुईं हैं, सभी बढ़-चढ़कर वोट करें. उन्होंने फूड स्टॉल, मेंहदी स्टॉल, रंगोली आदि की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही अच्छा कार्य है. डीसी ने कहा कि वोट की चोट से हमलोग अपने मनपसंद अभ्यर्थी को चुन सकते हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं को उनके घर से पोलिंग स्टेशन तक लाने एवं वापस पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है. जिले के सभी मतदान केंद्रों में शेड, रैंप, शीतल पेयजल, मेडिकल सुविधा, हेल्प डेस्क सहित सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. किसी भी मतदाता को असुविधा नहीं होने दिया जायेगा. डीडीसी ने कहा कि 26 मई को जिला प्रशासन बनाम मीडिया एवं मतदाता एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला जायेगा. इसके पश्चात साइकिल रैली भी निकाली जायेगी. उन्होंने वोट के महत्व को बताते हुए कहा कि आपके द्वारा चुने गए अभ्यर्थी समाज की दिशा और दशा चयन करेंगे. इसलिए सोच समझ के योग्य अभ्यर्थी को वोट करें. आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा स्वीप प्रिंटेड घड़ा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र एक्जिबिशन के बीचों बीच रखे गये मतदाता जागरुकता का संदेश देते हुए स्वीप प्रिंटेड घड़ा था. विभिन्न खाद्य स्टॉल एवं मेंहदी स्टॉल में लगी प्रदर्शनी से लोगों ने क्षेत्रीय संस्कृति को नजदीक से समझा. पारंपरिक पकवान का बी आनंद लिया. स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, डीएमओ दिलीप कुमार, डीएओ लव कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस राहुल रंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel