संवाददाता, जामताड़ा. मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए भाग-दौड़ शुरू हो गयी है. छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने विषय विशेषज्ञों के साथ मंथन करना शुरू कर दिया है. मैट्रिक परीक्षा में जामताड़ा जिले के 8758 परीक्षार्थी पास हुए हैं. इनमें प्रथम श्रेणी से 4493, द्वितीय श्रेणी से 3894 और तृतीय श्रेणी 371 बच्चे पास हुए हैं. ओवरऑल जिला का रिजल्ट 96.337 प्रतिशत रहा है. इन छात्र-छात्राओं को 11वीं में अपने पसंदीदा विषय व पसंदीदा संस्थानों में नामांकन मिलेगा. वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही नामांकन मिल सकेगा. दूर-दराज के प्लस टू स्कूलों व इंटर कॉलेजों में आसपास के छात्र-छात्राओं का आसानी से नामांकन होगा. इधर, कई छात्र-छात्राओं ने मनपसंद स्कूल में नामांकन के लिए भाग-दौड़ शुरू कर दिया है. डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले भर में 15 प्लस टू विद्यालय हैं. चार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व दो झारखंड आवासीय विद्यालय हैं. इसके अलावा कुल 5 कॉलेज हैं, जिसमें चार इंटर कॉलेज व एक जामताड़ा डिग्री कॉलेज शामिल हैं. जहां 11वीं की पढ़ाई होती है. जानकारी के अनुसार इन प्लस टू विद्यालय में 11वीं नामांकन के लिए अनलिमिटेड सीट निर्धारित है. इस कारण बच्चों को नामांकन लेने में परेशानी नहीं होगी. सिर्फ कॉलेज व जेबीसी प्लस टू व बालिका प्लस टू विद्यालय में 11 वीं में नामांकन के लिए सीट निर्धारित किया जायेगा.
इस वर्ष इंटर में 6037 विद्यार्थियों ने दी है परीक्षा :
जानकारी के अनुसार जामताड़ा जिले में इस वर्ष इंटर में 6037 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है. जिसमें कला में 4746 परीक्षार्थी, विज्ञान में 1250 व वाणिज्य में मात्र 44 परीक्षार्थी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है