जामताड़ा. गांधी मैदान शुक्रवार को राजस्व ग्राम प्रधान संघ की बैठक हुई. इस अवसर पर ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री शिवलाल मुर्मू ने कहा कि दो वर्ष पूर्व राज्य सरकार से जिले में उपलब्ध राशि से अब तक राजस्व ग्राम प्रधानों के बीच बाइक का वितरण नहीं किया गया है. पिछले अगस्त से अब तक ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी प्रतिनिधियों को बढ़ोतरी मासिक सम्मान राशि का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे प्रशासनिक सुस्त गतिविधियों से जहां राजस्व ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार मान रहे हैं. वहीं राज्य सरकार द्वारा ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगियों को दिए जा रहे लाभ तथा अधिकार से वंचित रह रहा है. जिला सलाहकार महावीर महतो ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्ष के दौरान जामताड़ा जिले को 210 बाइक ग्राम प्रधान के बीच वितरण करने को राशि आवंटित की है, लेकिन अब तक बाइक वितरण नहीं हो पाया है. समय पर राज्य मुख्यालय से अतिरिक्त आवंटन राशि की मांग नहीं करने के कारण जिले के तीन हजार ग्राम प्रधान तथा उसके सहयोगी प्रतिनिधि पिछले अगस्त से अब तक के बढ़ोतरी मासिक सम्मान राशि का भुगतान से वंचित है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन दोनों लंबित कार्यों के शीघ्र समाधान को लेकर ग्राम प्रधान जिला संघ के शिष्ट मंडल प्रखंड अध्यक्ष व सचिव के साथ विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, जामताड़ा उपायुक्त कुमुद सहाय से मिलकर लंबित सम्मान राशि शीघ्र भुगतान तथा प्रधानों के बीच बाइक का वितरण करने का आग्रह करेंगे. जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे ने कहा तमाम ग्राम प्रधान गांव पंचायत प्रखंड तथा जिला स्तर पर ग्राम प्रधान को कर्तव्य तथा दायित्व के प्रति जागरूक करें. मौके पर जिला सचिव पर्थों साधु, मुलिंदर मुर्मू, सलीम अंसारी, हेमन मुर्मू, दुलाल मांझी, गोपाल राय, अजीत मंडल, समसुल अंसारी, रामप्रसाद मंडल, भुवनेश्वर हंसदा, उज्ज्वल बाउरी, संतोष पोद्दार, महादेव पंडित, पारस महतो आदि ग्राम प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

