19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये चिह्नित झारखंड आंदोलनकारियों को मिले प्रमाण-पत्र

जामताड़ा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीसी रवि आनंद से मिला.

जामताड़ा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का एक शिष्टमंडल गुरुवार को डीसी रवि आनंद से मिला. डीसी रवि से जिले में चिह्नित आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र और सम्मान राशि देने की मांग की. मोर्चा के जिलाध्यक्ष नारायण मंडल ने बताया कि हाल में ही जिले में 1000 से अधिक आंदोलनकारी चिह्नित किए गए हैं. अब तक उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है. इस कारण वह सम्मान राशि पाने से भी वंचित हैं. बताया कि वर्तमान में जिले में 62 आंदोलनकारियों को ही सम्मान राशि दी जा रही है. डीसी से चिह्नित 1000 आंदोलनकारियों को भी प्रमाण-पत्र देने की आग्रह किया गया है. शिष्टमंडल ने बताया कि हाल ही में देवघर और दुमका में नये चिह्नित आंदोलनकारियों को प्रमाण-पत्र दिया गया है. इसी को आधार मानते हुए हम लोगों ने डीसी के समक्ष यह मांगें रखी है. मौके पर आंदोलनकारी जान मोहम्मद, जीतेन कोल, बुधन हांसदा, नारायण मंडल, अनिल राणा, अली मोहम्मद अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel