प्रेस कांफ्रेंस. एसपी ने वृद्ध महिला की हत्या मामले का किया खुलासा, कहा संवाददाता, जामताड़ा. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुलु डुमरिया गांव में वृद्ध महिला की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसपी राजकुमार मेहता ने शनिवार काे प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि बिंदापाथर थाना क्षेत्र के गुलुडुमरिया गांव में दो जुलाई को वृद्ध महिला सुकरमुनी किस्कू रात में अपने ही घर में सोई हुई थी. इसी दौरान महिला का भतीजा परमेश्वर सोरेन उर्फ आगुम ने धारदार हथियार से अपनी ही चाची की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना को लेकर बिंदापाथर थाने में कांड संख्या-48-2025 दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी थी. घटना के बारे में बताया कि वृद्ध महिला सुकरमुनी की कोई वारिस नहीं है. सिर्फ एक भतीजा है, भतीजा की एक बेटी है, जिनकी शादी हो चुकी है. एसपी ने बताया कि आरोपी की चाची ने अपने ससुराल की जमीन अपने एक रिश्तेदार को देना चाह रही थी, जिस कारण आरोपी ने रात में सोये हुए हालत में लोहा का दोवली से गला काट कर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार एक लोहे का दोवली को भी जब्त किया है. बताया कि छापेमारी टीम में नाला प्रभाग के इंस्पेक्टर राजीव सिंह, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव, एसआइ बिंदु राम, एसआइ राजेश्वर प्रसाद यादव, एएसआइ राकेश रंजन, आरक्षी मनोहर महता, नीरज कुमार आदि शामिल थे. प्रेस कांफ्रेंस में नाला एसडीपीओ मनोज कुमार महतो, बिंदापाथर थाना प्रभारी विकास कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

