जामताड़ा. एसी पूनम कच्छप की अध्यक्षता में सभी अंचल निरीक्षकों के साथ राजस्व विभाग से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर एसी ने खाद्यान्न भण्डारण के लिए 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम निर्माण के लिए तीन अंचल- करमाटांड़, नारायणपुर एवं कुंडहित को यथाशीघ्र उपयुक्त भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने की समीक्षा की. बताया गया कि सभी मामलों में संबंधित विभाग को भूमि उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं भू-लगान संग्रहण में अंचल नारायणुपर, कुंडहित एवं नाला की ओर से निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली की गयी है, जिसपर खेद व्यक्त किया गया एवं राजस्व संग्रहण में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अंतर्विभागीय भूमि हस्तांतरण के मामलों में संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र निष्पादन करने काे कहा. एसी ने 21 नवंबर से आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने काे कहा. वहीं म्यूटेशन, सक्सेसन, पार्टीशन म्यूटेशन, सुओ म्यूटेशन, लैंड डिमार्केशन के लंबित मामलों की समीक्षा कर समय-सीमा के अंदर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि बिना किसी ठोस कारण के किसी भी आवेदन को अनावश्यक रद्द नहीं करेंगे. इसके अलावा जीएम लैंड सर्वे कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने को कहा. उन्होंने प्राकृतिक आपदा, अतिवृष्टि इत्यादि से प्रभावित लाभुकों को नियमानुसार अनुग्रह राशि भुगतान के लिए शीघ्र अभिलेख तैयार कर उचित माध्यम से जिला राजस्व शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

