संवाददाता, जामताड़ा नारायणपुर प्रखंड के करमदाहा में मकर संक्रांति मेले की नीलामी मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में हुई. इस वर्ष मेले का डाक 59 लाख 7 हजार रुपये में हुआ. चंदाडीह लखनपुर की ओर से मुर्शीद अंसारी ने डाक लिया. नीलामी के लिए कुल चार लोग पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने मिन्हाज अंसारी को बोली लगाने से रोक दिया. नतीजतन केवल मुर्शीद अंसारी, इम्तियाज अंसारी और फुरकान अंसारी ने ही बोली में भाग लिया. सबसे ऊंची बोली मुर्शीद अंसारी की रही. बताया कि पिछले वर्ष मिन्हाज अंसारी के चाचा ने मेले का डाक लिया था, जिसका 9 लाख का भुगतान अभी लंबित है. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस बकाये के कारण मिन्हाज को इस वर्ष नीलामी में भाग लेने से वंचित रखा गया. हालांकि इस वर्ष मेला से जिला प्रशासन को पिछले साल की तुलना में अधिक राजस्व प्राप्त होगा. पिछले वर्ष मेला की बोली 59 लाख 1,500 रुपये में समाप्त हुई थी. नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन ने की, जबकि संचालन डीडीसी निरंजन कुमार ने किया. मौके पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार बमबम, कार्यालय के प्रधान लिपिक दीपक वर्मा, सुबोध टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

