संवाददाता, जामताड़ा. सांसद खेल महोत्सव को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की. बताया कि जब से इस देश का बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाला है, विभिन्न प्रकार के परिवर्तन देश में देखने को मिले. पिछली बार दुमका सांसद सुनील सोरेन ने भी बहुत अच्छा आयोजन किया था. अब भारत सरकार ने सांसद खेल महोत्सव का एक वेबसाइट लांच किया है. सांसदों के द्वारा जो खेल का आयोजन होगा इसके लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा. यह खेल 21 सितंबर को शुरू होगा जो 25 दिसंबर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर समापन होगा. कहा 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक सभी संसदीय क्षेत्र सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है. कहा इस समय दुमका में हमारे सांसद नहीं है. इसी कारण राज्यसभा सांसद होने के कारण उन्हें इस बार इस खेल महोत्सव का संयोजक के रूप में मिला है. कहा इस बार इस खेल महोत्सव में कुल 10 खेल खेले जाएंगे, जिसमें फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, शतरंज,योग, कबड्डी, खो-खो,आदि शामिल है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद झा, पूर्व नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, रवि दुबे, दुमका जिलाध्यक्ष गौरवकांत, जिला प्रभारी निवास मंडल, सुरेश मुर्मू, जिला संयोजक हरिमोहन मिश्रा, दुमका संयोजक गुंजन मरांडी, सुरेश राय, माधव चंद्र महतो, जिला महामंत्री मितेश शाह, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

