पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय संगठन का मनाया स्थापना दिवस, प्राचार्य ने कहा संवाददाता, जामताड़ा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा में सोमवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन की गौरवशाली परंपरा, उद्देश्य एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम एवं नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राम स्वरूप पंडित ने किया. उन्होंने स्थापना दिवस के महत्व को दर्शाया और मधुर एवं भावपूर्ण स्वर में एक सुंदर कविता का पाठ किया. इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. बच्चों ने आकर्षक नृत्य और योग प्रदर्शन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. योग प्रदर्शन ने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को प्रभावी ढंग से उजागर किया. कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों द्वारा एक भव्य बाल मेला का आयोजन भी किया गया. इस मेले में लगभग 22 स्टॉल लगाए गए, जिनमें विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की बिक्री हुई. विशेष रूप से स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री जैसे फल आदि पर जोर दिया गया. इस बाल मेले के माध्यम से विद्यार्थियों ने जीवनोपयोगी कौशल सीखे तथा दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया. अभिभावकों ने भी बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉल से सामान खरीदा और मेले का भरपूर आनंद लिया. अंत में, विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद साह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

