16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र शुरू, कलश स्थापना के साथ माता शैल्यपुत्री की हुई पूजा

जामताड़ा. जिले भर में सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के साथ हो गयी.

संवाददाता, जामताड़ा जिले भर में सोमवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के साथ हो गयी. प्रातः काल शुभ मुहूर्त में घरों और मंदिरों में कलश स्थापना की गई और मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हुई. प्रथम दिन भक्तों ने माँ शैल्यपुत्री की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही और माता के जयकारे से वातावरण गुंजायमान रहा. इधर, दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. मूर्तिकार प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. बाजार रोड, कायस्थपाड़ा दुर्गा पूजा समिति, गांधी मैदान पूजा समिति और दुमका रोड पूजा समिति के भव्य पंडाल विशेष आकर्षण का केंद्र बनाया जा रहा है. कहीं पारंपरिक बंगाली शैली तो कहीं आधुनिक थीम पर आधारित पंडाल सजाए जा रहे हैं. रंग-बिरंगी लाइटिंग और सजावट से पूरे शहर में उत्सव का माहौल बन गया है. वहीं खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ गयी है. पूजा सामग्री, परिधान, सजावटी सामान और मिठाइयों की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लग रही हैं. महिलाएं और बच्चे खरीदारी में उत्साह दिखा रहे हैं. पंडितों का कहना है कि मां शैल्यपुत्री की आराधना से जीवन में स्थिरता और शक्ति प्राप्त होती है. आने वाले दिनों में मां दुर्गा के अन्य स्वरूपों की पूजा के साथ श्रद्धा और भक्ति का उत्साह और बढ़ेगा. नवरात्र पर मिरगा गांव में निकली भव्य कलश यात्रा जामताड़ा. नवरात्र के अवसर पर नारायणपुर के मिरगा गांव में कलश यात्रा निकाली गयी. बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए. मुख्य यजमान शिबू मंडल के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में माताएं, बहनें सम्मिलित हुईं. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मिरगा गांव में नवरात्रा के सुअवसर पर कलश स्थापना के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया. माता रानी के भक्त शिबू मंडल के घर में कष्ट निवारण के लिए कलश स्थापना की परंपरा निभाई जा रही है. इस कलश यात्रा में माताएं-बहनें बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लिया. सभी माथे में कलश लेकर गांव के समीप नदी से जल भरा. 29 सितंबर को मिरगा ग्राम में धार्मिक झांकी और भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है. मौके पर मुखिया कृष्णा, संजय ओझा, गोवर्धन मंडल, भूदेव मंडल, परमेश्वर मंडल, संजीत कुमार, मुकेश मंडल, बलराम मंडल, अमीन मंडल, रोहित मंडल, विशाल मंडल, प्रदीप मंडल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel