नाला. प्रखंड में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मां मनसा की पूजा-अर्चना संपन्न हुई. रविवार को दिनभर निर्जला उपवास में रह कर भक्ति भाव से मां मनसा की आराधना की गयी. मां के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर घर परिवार की सुख-समृद्धि एवं शांति की प्रार्थना की. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में हर्षोल्लास के साथ मां मनसा की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसे तो बांग्ला भादो भर यह पूजा जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

