मुरलीपहाड़ी. बथानबाड़ी में मां मनसा की पूजा काफी हर्षोल्लास के साथ हुई. पूजा को लेकर पूरा गांव पूरी रात भक्तिमय बना रहा. लोग मां मनसा के भजन एवं गीतों का आनंद लेते रहे. यहां सभी घरों में मां मनसा की पूजा की गयी. इस दौरान जय जय मां मनसा, जय विषहरी जय सहित कई प्रकार के गीत गूंजते रहे. पूजा के समापन के दिन बड़ी संख्या में लोग घरों में प्रसाद ग्रहण करने के लिए आये. बथानबाड़ी में आयोजित मां मनसा की पूजा में नुनुराम यादव, धनी यादव, कृष्ण मुरारी यादव, गोविंद पंडित, अजय पंडित आदि का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

