विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हथबंधा गांव में मंगलवार को कार्तिक महीने के अवसर पर मासव्यापी प्रभात फेरी कार्यक्रम का समापन किया गया. हथबंधा के साथ-साथ आसपास के इलाके के श्रद्धालु भी बढ़-चढ़कर शामिल होते रहे. समिति के सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया. कहा कि इसी सहभागिता से सनातन धर्म की परंपराएं और सामाजिक सद्भाव जीवित रहती है. प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी प्रभात फेरी मां काली मंदिर से प्रारंभ हुई, जो ऊपर टोला स्थित बजरंगबली मंदिर तक गयी और फिर नीचे टोला स्थित हीरालाल पंडित के घर के पास से होते हुए पुनः मां काली मंदिर पहुंची. पूरे ग्राम भ्रमण में एक से डेढ़ घंटे का समय लगा. बंगला पंचांग के अनुसार वर्तमान में चल रहे कार्तिक माह को धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पावन माना जाता है. समापन पर भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया. वहीं बालक मयंक कुमार ने भक्ति गीतों एवं भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया. सभी श्रोताओं ने तालियाें की गड़गड़ाहट उसका हौसला बढ़ाया. कई लोग अपने घर में थे, लेकिन बालक के मधुर भजनों को सुनकर दौड़े-दौड़े कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए. पूरा वातावरण भक्तिमय गीतों और डमरू की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा. आज के भजनों के साथ-साथ राधा कृष्ण एवं कृष्ण की गोपियों की रूप बनाकर पूरे गांव में भ्रमण कराया गया. मौके पर मनभोला पंडित, ठाकुर पंडित, सरवन पंडित, शंकर पंडित, अर्जुन पंडित, अनिल पंडित, कामदेव पंडित, रोहित पंडित, लाल पंडित, राजू यादव, सुधीर पंडित, दिलीप पंडित, अशोक पंडित, संतोष पंडित, दौलत पंडित, निरंजन पंडित, रामकुमार पंडित, मेघु पंडित, लटलू पंडित, सबुर पंडित, शुक्र यादव, सूदन पंडित सहित सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

