मिहिजाम. मिहिजाम में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को नगर के कानगोई में राष्ट्रीय उच्च पथ- 419 पर बाइक पर सवार एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक जामताड़ा के पूर्व राजद जिलाध्यक्ष भोला यादव के पुत्र विनय यादव हैं. घटना गुरुवार को दिन के करीब 2 बजे झामुमो कार्यालय के निकट हुई. गोली उनके पीठ में रीढ़ की हड्डी में लगी है. विनय यादव को गंभीर हालात में चित्तरंजन के कस्तूरबा गांधी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. घटना के समय विनय अपने बुलेट से खाना खाने कानगोई अपने घर के लिए जा रहे थे, तभी पहले से घात लगाये बदमाशों ने उनका पीछा कर चलती बाइक पर उन्हें गोली मारी. गोली लगने से विनय घायल होकर बाइक सहित सड़क गिर गये. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े. विनय यादव ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि बाइक सवार दो अपराधियों ने चलती बाइक में पीछे से गोली मारी है. अपराधियों को पहचान नहीं पाये हैं, लेकिन कुछ दिनों पहले कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. संभवत उन लोगों ने ही जान लेने के नियत से हमला करवाया है. घटना की जानकारी पर एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी व थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की पड़ताल आरंभ कर दी है. वहीं घटना को लेकर राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि दिन के उजाले में बदमाश गोली मार कर फरार हो गये, जो काफी निंदनीय है. घायल विनय यादव राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र हैं. पुलिस अधीक्षक से मांग करता हूं कि अविलंब घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार किया जाय. क्या कहते हैं थाना प्रभारी मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा. – विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी, मिहिजाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है