– जामताड़ा बस स्टैंड के समीप शराब दुकान का है मामला संवाददाता, जामताड़ा. बगैर पैसे लिए शराब नहीं देने से बौखलाए बदमाशों ने जामताड़ा बस स्टैंड के समीप विदेशी शराब दुकान में जमकर हंगामा किया. इस दौरान बदमाशों ने शराब दुकानदार व तैनात होमगार्ड जवान के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया. शराब दुकान के सेल्समेन रोहित दास व ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड सहदेव मुर्मू मारपीट में घायल हुए हैं. अन्य सेल्समेन के सहयोग से दोनों को उपचार के लिए देर रात सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घटना की सूचना उत्पाद विभाग एवं जामताड़ा टाउन थाने को दी गयी. हालांकि, मारपीट से हंगामा तक की कई वीडियो व तस्वीर अलग-अलग सीसीटीवी में कैद हो गए. घटना के संबंध में शराब दुकान के सेल्समेन गौरांग ने बताया कि प्रत्येक दिन 10:00 बजे रात्रि शराब दुकान बंद हो जाती है. सोमवार रात्रि करीब 10:00 बजे जब दुकान का शटर बंद कर रहे थे, इस दौरान शहर के अड़कुंडी, महुलडंगाल मुहल्ले के दो युवक दुकान पहुंचे और बियर खरीदा. पैसा मांगने पर देने से इंकार करने लगा. बात आगे बढ़ गई और दोनों गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान अन्य सेल्समेन व गार्ड ने किसी तरह दोनों को भगाया, लेकिन 15 मिनट के बाद ही वे आठ दस लोगों को साथ लेकर दुकान पर आ धमके और सेल्समेन रोहित दास पर पत्थर से हमला कर दिया. वहीं होमगार्ड सहदेव पर बियर की बोतल से हमला किया. बदमाशों की संख्या अधिक रहने के कारण जल्दी-जल्दी दुकान बंद कर सभी ने किसी तरह से जान बचाई. इधर सेल्समेन रोहित दास ने घटना को लेकर जामताड़ा थाने में आवेदन दिया है. जामताड़ा पुलिस ने अड़कुंडी, महुलडंगाल के दीपक बाउरी, अभिषेक बाउरी, बुबाई बाउरी, सचिन बाउरी, राकेश बाउरी व विशाल बाउरी सहित अन्य के विरुद्ध कांड संख्या 103-2025 दर्ज किया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

