19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनजाति समाज को आगे बढ़ाने लिए बनाये गये हैं मंत्रालय : पूर्व संसाद

जामताड़ा. जनजाति गौरव दिवस के तहत दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने गुरुवार को परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस की.

संवाददाता, जामताड़ा. जनजाति गौरव दिवस के तहत दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने गुरुवार को परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से जनजाति समाज को आगे बढ़ाया है वह काबिले तारीफ है. हमारा जनजाति समाज इस देश के लिए बहुत सारा लड़ाई लड़ा है, लेकिन इनका सम्मान 2014 के बाद जब भाजपा की सरकार आई तब से मिलना शुरू हुआ. भाजपा जनजातियों के सर्वांगीण विकास और उनके सम्मान में जनजातीय गौरव दिवस मनाती है. आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेकों योजनाएं चला रहे हैं. आदिवासियों को सम्मान देने के लिए आज देख सकते हैं कि हमारे देश के सर्वोच्च पद पर राष्ट्रपति पहली बार द्रौपदी मुर्मू को बैठाया गया है. इस तरह हमारी भाषा को आर्टिकल आठवीं अनुसूची में शामिल करने का काम किया है. हाल ही में प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि हमारी संताली भाषा को भी ट्रांसलेट किया जायेगा. अब आप संसद के भाषण को भी संताली भाषा में सुन सकते हैं, जो आदिवासी छात्र विदेश में पढ़ना चाहते हैं उनके लिए भी पीएम नरेंद्र मोदी ने व्यवस्था की है, ताकि जनजाति समाज अपनी संस्कृति, भाषा व अपना सम्मान बढ़ा सके. इसके लिए मोदी के नेतृत्व में अलग से मंत्रालय भी बनाया गया है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, जिला महामंत्री मितेश शाह व दिलीप हेंब्रम, जिला उपाध्यक्ष सुकुमार सरखेल, भाजपा नेता महेंद्र मंडल, मीडिया प्रभारी आभा आर्या, मीडिया सह प्रभारी प्रदीप राउत, कार्यालय मंत्री प्रवीण आनंद, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल रकीब अंसारी, अबीता हांसदा, अंजनी तिवारी, उत्तम हेंब्रम मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel