25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले मंत्री

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार भेंट की.

फोटो – 03 मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलते डॉ इरफान अंसारी संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नयी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर डॉ. अंसारी ने उन्हें पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मुलाकात के दौरान मंत्री ने झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की विस्तृत रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपी. बताया कि वे वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन में लगातार समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत हैं. संगठन एवं कार्यकर्ताओं को भी लगातार सशक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि यह मुलाकात उनके लिए गर्व का विषय है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे नयी ऊर्जा और संकल्प के साथ झारखंड लौट रहे हैं. मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड सरकार के सभी मंत्रियों के कार्यों की भी प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel