प्रतिनिधि, जामताड़ा. राष्ट्रीय खेल दिवस पर सेंट एंथोनी विद्यालय व जिला खो-खो संघ की ओर से मिनी मैराथन, खो-खो, बॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया. मैराथन प्रातः 6:30 बजे उपायुक्त आवास परिसर के बाहर से प्रारंभ होकर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ. लगभग 2 किलोमीटर के इस दौड़ में बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया. विद्यालय के मेजर ध्यानचंद प्लेग्राउंड में बॉलीबॉल व खो-खो खेल का आयोजन हुआ. इसमें विभिन्न विद्यालयों के बालक एवं बालिकाओंं ने भाग लिया. बालक वर्ग में जामताड़ा जिला खो-खो टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं मेझिया स्कूल द्वितीय व सेट एंथोनी स्कूल को तृतीय स्थान मिला. बालिका वर्ग में मेझिया स्कूल प्रथम स्थान प्राप्त किया. सेंट एंथोनी स्कूल ने द्वितीय एवं सीएम स्कूल ऑफ गर्ल्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की मुख्य संरक्षक डॉ दुर्गा दास ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है, जो शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण है. विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक किया. समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला खो-खो संघ के सचिव नंदन सिंह, गौरव जोशी,उप प्राचार्य लारेब खान, इंचार्ज नीरज तिवारी, शिक्षक सुब्रतो दुबे, राजा रमन भैया, सुलेखा कुमारी, तृषा पाल, चैताली तिवारी, खेल शिक्षक अनीश रंजन, रोहित ओझा, करुणा मरांडी, सुमित ओझा, प्रीतम मुर्मू, सुभाष, समीर, राज कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

