16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में स्नातकोत्तर की पढ़ाई को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

जामताड़ा. जिले स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर जामताड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा.

जामताड़ा. जिले स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई शुरू करने को लेकर जामताड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने राज्यपाल संतोष गंगवार को ज्ञापन सौंपा. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि जामताड़ा जिले में स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई शुरू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. जिले की छात्र-छात्राएं आज भी बड़ी संख्या में स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं या उन्हें दूसरे जिले में या राज्यों में जाना पड़ता है, जिस कारण जिले की महिलाएं ज्यादातर स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं कर पा रही है या फिर पढ़ाई छोड़ दे रहीं हैं. अगर ये पढ़ाई जामताड़ा जिले में शुरू होती है तो करमाटांड़, नारायणपुर, नाला, कुंडहित, मिहिजाम के युवक-युवितयों को फायदा होगा. उनकी पढ़ाई का सपना साकार होगा. कुछ साल पहले भी जामताड़ा कॉलेज के अभाविप के कार्यकर्ताओं व छात्रों ने अलग-अलग तरीकों से जामताड़ा महाविद्यालय में स्नातकोत्तर व बीएड की पढ़ाई की मांग की थी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल ने कहा कि उचित करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel