11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामताड़ा में मेगा महिला स्वास्थ्य व दृष्टि सुरक्षा अभियान आज से : डॉ भारती कश्यप

जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी 16 सितंबर को वूमेन डॉक्टर विंग (आइएमए झारखंड), जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल में आयोजित तीन प्रमुख स्वास्थ्य अभियानों का शुभारंभ करेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री जामताड़ा में आज तीन स्वास्थ्य शिविरों का करेंगे शुभारंभ संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी 16 सितंबर को वूमेन डॉक्टर विंग (आइएमए झारखंड), जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सदर अस्पताल में आयोजित तीन प्रमुख स्वास्थ्य अभियानों का शुभारंभ करेंगे. इन अभियानों में ””मेगा महिला स्वास्थ्य, दृष्टि सुरक्षा अभियान और रन फॉर विजन शामिल हैं, जिनका उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना. वूमेन डॉक्टर विंग (आइएमए झारखंड) की अध्यक्ष डॉ भारती कश्यप ने कहा, “हमारी संस्था 2015 से संताल परगना में लगातार स्वास्थ्य अभियान चला रही है. जनवरी 2025 में पाकुड़ और साहिबगंज में सफलतापूर्वक कैंप लगाने के बाद, अब जामताड़ा में मेघा महिला स्वास्थ्य और दृष्टि सुरक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त रवि आनंद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारी पूरे करने के निर्देश दिये हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन ने बताया कि कैंप में जननांग संबंधी सूजन से ग्रसित महिलाओं का भी उपचार किया जायेगा. साथी आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां भी मुफ्त दी जायेंगी. पर्टिकुलर वुलनरेबल ट्राइबल ग्रुप के पीटीएस ग्रुप के लिए मलेरिया, ट्यूबरक्लोसिस, एनीमिया की स्क्रीनिंग के लिए भी कैंप लगाए जायेंगे. मौके पर मरीजों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा. मुख्य आयोजन और उद्देश्य वूमेन डॉक्टर विंग (आइएमए झारखंड), जामताड़ा जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 16 सितंबर की सुबह नौ बजे सदर अस्पताल, जामताड़ा में मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसी दिन, नेत्रदान जागरुकता के लिए जामताड़ा में पहली बार रन फॉर विजन का भी आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों बच्चे भाग लेंगे. विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया जायेगा. शिविर में जननांग सूजन से पीड़ित महिलाओं का उपचार किया जायेगा और आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां भी मुफ्त दी जायेंगी. विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों ( पीवीटीजी ) के लिए मलेरिया, तपेदिक और एनीमिया की जांच के लिए भी शिविर लगाए जायेंगे. इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित बच्चों और वयस्कों को एनएबीएच से मान्यता प्राप्त कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, रांची में मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. शिविर में इन लक्षणों से पीड़ित महिलाएं लाभ उठा सकती हैं माहवारी के अतिरिक्त असामान्य रक्तस्राव (ब्लड स्पॉटिंग) मेनोपॉज के बाद स्पॉटिंग या रक्तस्राव बार-बार जननांग या यूरिन इन्फेक्शन और जलन बदबूदार सफेद पानी या वेजाइनल डिस्चार्ज लगातार कमर, पैरों या पेल्विक (पेड़ू) में दर्द वजन कम होना, थकान और भूख न लगना पैरों में सूजन और हड्डियों में दर्द

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel