10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भव्य और ऐतिहासिक होगा 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम: तरुण गुप्ता

जामताड़ा में 7 और 8 फरवरी को एक भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। वार्ड 12, 13 और 14 के प्रमुख व्यक्तियों की बैठक में इसकी तैयारियों पर चर्चा हुई। जिला अधिवक्ता संघ के मोहनलाल बर्मन ने इसे पूरे नगर का साझा प्रयास बताया। आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 51 कन्याओं का विवाह आयोजित किया जाएगा और हर वार्ड में टीम बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। शहरी और सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की कन्याओं को भी इसमे शामिल किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किए गए हैं। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक और भव्य होगा तथा जामताड़ा के हर परिवार को भागीदारी का अवसर देगा।

सात और आठ फरवरी को होगा आयोजन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी संवाददाता, जामताड़ा. सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से कोर्ट रोड में वार्ड संख्या 12, 13 और 14 के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति में भव्य तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नित्य गोपाल सिंह ने की. इस अवसर पर जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ के मोहनलाल बर्मन ने कहा कि यह सामूहिक विवाह किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे जामताड़ा नगर का है. इसे सफल बनाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 51 कन्याओं का विवाह भव्य और ऐतिहासिक समारोह में संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि हर वार्ड में बैठक कर एक बड़ी टीम का गठन किया जा रहा है, ताकि कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाकर इसे सफल बनाया जा सके. बैठक के दौरान 07 और 08 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया गया. उन्होंने कहा कि इस बार का सामूहिक विवाह अन्य वर्षों की तुलना में अधिक भव्य और ऐतिहासिक होगा. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की कन्याओं का विवाह सुनिश्चित करने के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई है. यह कार्यक्रम जामताड़ा के हर परिवार से जुड़कर सभी को भागीदारी निभाने का अवसर देगा. इस मौके पर सुभाष सिंह, अविनाश राउत, रनजीत राउत, हेमंत झा, सुमन सिंह, डब्लू मिश्रा, मनोज सिन्हा, मुरारी सिन्हा, बाबू दुबे, संजय वेद, प्रदीप केडिया, मनोज बजाज, रघुवीर यादव, स्वप्न यादव, मिथिलेश बर्मन, साजिद अंसारी, अनिल बर्नवाल, गुड्डू बरनवाल, संतोष रवानी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel