नाला. मांझी परगना सरदार महासभा नाला प्रखंड की बैठक पीडब्ल्यूडी डाक बंगला में गुरुवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता गेड़िया चौवालीस मौजा परगाना धनालाल हांसदा ने की. संचालन मांझी बाबा मंगल सोरेन ने किया. बैठक में अवकाश प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की, मांझी परगना सरदार महासभा जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, महादेव हांसदा आदि शामिल थे. बैठक में नाला प्रखंड के सभी पंचायत में एक-एक मांझी को संगठन विस्तार के लिए कार्यभार सौंपा गया. बैठक में संताल सिविल रूल्स 1946 व संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन एक्ट 1893 पर चर्चा की गयी. विगत दिनों नाला अंचल में सरकार की ओर से संताल सिविल रूल्स 1946 तथा संताल परगाना जस्टिस रेगुलेशन एक्ट 1893 की समीक्षा के लिए बैठक में मांझी बाबा के लोगों को न बुलाना, किसी भी गाँव में मांझी कार्यरत नहीं है के संबंध में सीओ की ओर से जामताड़ा उपसमाहर्ता को गलत रिपोर्ट भेजे जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में आगामी कार्यक्रम व संगठन विस्तार का निर्णय लिया गया. मौके पर मांझी बाबा हेमलाल सोरेन, रसिक मरांडी, नायकी बाबा, बाबूराम हेंब्रम, मांझी बाबा मोतीलाल मुर्मू, मांझी बाबा सुफल बेसरा, गुनेश्वर मरांडी, रामकृष्ण हांसदा, कृष्णा टुडू, हेमलाल मरांडी, पांडु मरांडी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है