समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस अवसर पर कार्यालयों में राष्ट्रध्वज फहराने के समय का निर्धारण, प्रभात फेरी, परेड का पूर्वाभ्यास, गांधी मैदान, मुख्य कार्यक्रम स्थल, शहर स्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं रंग रोगन, झंडोत्तोलन स्थल की रंगाई पुताई, गांधी मैदान के समतलीकरण आदि की समीक्षा हुई. डीसी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है. जिले भर में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. सभी कार्यालय प्रधान राष्ट्रध्वज फहराते समय राष्ट्रीय त्योहार की गरिमा का ध्यान रखते हुए उचित ड्रेस कोड का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. बताया गया कि प्रभात फेरी में कुल 03 टीमें रहेंगी. गांधी मैदान मुख्य कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई 10 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया. परेड का पूर्वाभ्यास 10 से 13 अगस्त के बीच होगा, जिसमें कुल 15 प्लाटून, जिसमें जिला बल के 02 प्लाटून, आइआरबी झिलुवा के 01 एवं होमगार्ड के 02 प्लाटून के अलावा विभिन्न विद्यालयों के प्लाटून एवं बैंड पार्टी शामिल होंगे. 13 अगस्त को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. केंद्रीय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्लाटूनों को लाने एवं पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था, परेड के पूर्वाभ्यास से लेकर 15 अगस्त तक छात्र छात्राओं एवं सभी प्लाटूनों के लिए अल्पाहार एवं स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने को कहा गया. उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया जायेगा सम्मानित गांधी मैदान में जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के लिए पूर्व में ही टीम का चयन करने साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण, शिक्षा आदि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जिन्हें 15 अगस्त को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. कहा स्वतंत्रता दिवस के दिन संपूर्ण जिले में ड्राई डे रहेगा. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

