10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माझी परगना सरदार महासभा ने विस अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

विस अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा गया कि आपकी बातों को राज्य के मुख्यमंत्री के टेबल तक पहुंचाऊंगा और उस पर विचार किया जाएगा.

जामताड़ा. माझी परगना सरदार महासभा जिला जामताड़ा की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो से उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन सौंपा. इसका नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सह माझी परगाना सरदार महासभा के संरक्षक सुनील कुमार बास्की ने किया. संताल सिविल रूल्स 1946, संताल जस्टिस रेग्युलेशन 1893 एवं स्वशासन के पदधारकों की सम्मान राशि से संबंधित बिंदु पर विस अध्यक्ष से विस्तार से वार्ता की. कहा कि दोनों कानून पर संशोधन में गड़बड़ी की गयी, तो संताल एवं पहाड़िया समाज के अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा हो जाएगा. विस अध्यक्ष द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा गया कि आपकी बातों को राज्य के मुख्यमंत्री के टेबल तक पहुंचाऊंगा और उस पर विचार किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल ने जामताड़ा जिले के सभी अंचलों की रिपोर्ट एवं अपर समाहर्ता द्वारा जो रिपोर्ट प्रमंडलीय आयुक्त को भेजी गयी है, उस पर भी सकारात्मक बात हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकल ट्राइबल काउंसिल प्रभाव में नहीं है तथा संताल समाज में माझी, परगाना है ही नहीं. देवघर जिले की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अंदेशा व्यक्त किया है कि यदि जामताड़ा और देवघर जिले की जाने-अनजाने में प्रशासन द्वारा ऐसा रिपोर्ट की गयी है, तो संताल परगना के बाकी जिलों का भी कमोबेश ऐसा ही होगा. अध्यक्ष से प्रतिनिधिमंडल द्वारा उक्त दोनों कानून पर पुनः समीक्षा करने एवं समाज के जानकारों से सही राय मशविरा कर सरकार को सही रिपोर्ट दिया जाए. ताकि संताल और पहाड़िया समाज पर किसी तरह के अस्तित्व पर खतरा न हो. प्रतिनिधिमंडल ने यह भी आग्रह करते हुए कहा कि अब तक माझी, नायकी, कुड़ाम नायकी, प्राणिक, जोगमांझी, गोड़ित एवं परगना को सरकार द्वारा सम्मान राशि तो प्रदान की गयी है. परंतु 95 प्रतिशत पदधारकों को अभी तक सम्मान राशि नहीं मिली है. बाकी पदधारकों जोगप्राणिक, भद्दो, लासेरसाल एवं सुसारिया को सम्मान राशि के लिए सरकार स्वीकृति दे. मौके पर मांझी परगना सरदार महासभा के जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, बीर माझी हराधन मुर्मू, समाज के बुद्धिजीवी लेबेन हांसदा, माझी बाबा सुनील कुमार हेम्ब्रम, माझी दरोगा मुर्मू, माझी परगना के जिला उपाध्यक्ष महादेव हांसदा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel