13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहारपाड़ा टीम ने जीते मैच, प्रसादपुर की टीम हारी

चंद्रडीह में लॉलीपॉप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस के माध्यम से टूर्नामेंट की शुरुआत करायी.

कुंडहित. गड़जोड़ी पंचायत अंतर्गत चंद्रडीह गांव में एकदिवसीय लॉलीपॉप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने फीता काट कर किया. मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस के माध्यम से टूर्नामेंट की शुरुआत करायी. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि क्रिकेट खेल भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है. हमारे देश के कई खिलाड़ी जैसे- महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़, इरफान पठान, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभम गिल आदि खिलाड़ियों ने खेल के माध्यम से अपना जीवन को बेहतर बनाया है तथा देश का नाम रोशन किया है. इसलिए आप लोग भी अनुशासित ढंग से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपना जीवन स्तर को ऊंचा कीजिए और देश का नाम रोशन करें. विजयपुर यूथ क्लब के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया कि इस तरह का खेल से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलता है. अतिथियों ने आयोजक कमेटी के सदस्य मलय राय, प्रसनजीत मंडल, कंचन राय, आकाश राय आदि को साधुवाद दिया. टूर्नामेंट का प्रारंभिक मैच प्रसादपुर और लोहारपाड़ा के बीच खेला गया. लोहारपाड़ा के बल्लेबाजों ने छह विकेट खोकर 76 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रसादपुर की टीम मात्र 35 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. लोहारपाड़ा टीम ने जीत दर्ज की. मौके पर आयोजक कमेटी के सदस्य खिलाड़ी एवं दर्शक गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel