10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अत्यंत कल्याणकारी : कथावाचक

कमलडीह गांव में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कथाव्यास सुमन महाराज ने भगवान विष्णु के बारह अवतारों का मनोरम वर्णन किया.

मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के टोपाटांड़ पंचायत अंतर्गत कमलडीह गांव में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह के आयोजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कथा के दूसरे दिवस पर कथाव्यास सुमन महाराज ने भगवान विष्णु के बारह अवतारों का मनोरम वर्णन किया. इस दौरान उन्होंने राजा परीक्षित को मिले श्राप से मुक्ति का प्रसंग तथा हिरण्यकश्यप और भक्त प्रह्लाद की कथा का भी भावपूर्ण वर्णन किया. कथावाचक ने अपने प्रवचन में कहा कि इस कलयुग में मोह और माया से मुक्ति पाने का सर्वोत्तम उपाय सत्संग है और श्रीमद् भागवत का श्रवण अत्यंत कल्याणकारी है. उन्होंने यह भी बताया कि इस पवित्र कथा का महत्व इतना अधिक है कि स्वयं मां पार्वती ने इसे भगवान शिव के मुख से सुना था. कथा के दौरान जब मां पार्वती को निद्रा आ गयी, तब एक पक्षी ने यह कथा सुनी और आगे चलकर वही शुकदेव मुनि के नाम से प्रसिद्ध हुए. मानव जीवन में सुख, शांति व मोक्ष की प्रदाता है कथा : कथा व्यास ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा चिरकाल से मानव जीवन में सुख, शांति, समृद्धि, आनंद, वैभव, ऐश्वर्य और मोक्ष की प्रदाता रही है. उन्होंने कर्म और धर्म के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धर्म हमें सही कर्म करने की प्रेरणा देता है. सुमन महाराज ने भजन के माध्यम से यह भी समझाया कि बिनु सत्संग विवेक न होई अर्थात बिना सत्संग के विवेक का विकास संभव नहीं है. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे समय निकालकर भागवत सत्संग में भाग लें. इस अवसर पर आचार्य श्यामाकांत पांडेय, सिंगर सुजीत पांडेय, सत्यनारायण उपाध्याय, यजमान गोपाल रवानी और पत्नी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन और ग्रामीण शामिल हुए और कथा का आनंद लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel