नारायणपुर. थाना क्षेत्र में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर रविवार को एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की पेटियां और कच्चा स्प्रिट बरामद किया गया. यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लगोरी के नेतृत्व में की गई, जिसमें नारायणपुर थाना के सब इंस्पेक्टर साकेत प्रताप देव तथा उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी. पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में कुरकुरे और चिप्स के बीच छिपाकर शराब की बड़ी खेप परिवहन की जा रही है. सूचना की पुष्टि होने पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से हाईवे पर वाहन की तलाश शुरू की. जांच के बाद संदिग्ध ट्रक को रोका गया. तलाशी में सामने आया कि कुरकुरे-चिप्स के पैकेटों के नीचे बड़ी संख्या में शराब की पेटियां और स्प्रीट की कंटेनर छिपाए गए थे. सूत्रों की मानें तो बरामद शराब और स्प्रिट की मात्रा काफी अधिक है, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बतायी जा रही है. हालांकि देर शाम तक पुलिस ने मामले में आधिकारिक रूप से कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की. अधिकारियों का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, इसलिए जांच पूरी होने तक किसी भी तथ्य पर आधिकारिक बयान देना उचित नहीं होगा. उन्होंने यह भी बताया कि शुरुआती जांच से स्पष्ट है कि यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो अंतर-जिला स्तर पर शराब की तस्करी करता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे से होकर शराब की तस्करी लंबे समय से जारी है, लेकिन इस तरह की बड़ी कार्रवाई से इस धंधे पर अंकुश लगेगा. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की संभावना जताई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

