कुंडहित. चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने कुंडहित के नये थाना प्रभारी प्रदीप कुमार से मुलाकात की. सदस्यों ने नये थाना प्रभारी का स्वागत पुष्पगुच्छ, डायरी, कलम आदि देकर किया. मुलाकात के दौरान थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने चैंबर के सदस्यों से क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों की वस्तुस्थिति सहित समस्याओं की जानकारी प्राप्त की. कहा कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर हमें सूचित करें. पुलिस के तरफ से हर संभव सहयोग दिया जाएगा. मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आनंद दास, नकुल मंडल, उत्तम पाल, माधव वर्धन, निमाई माजि, जगन्नाथ कर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है