29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंडहित पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

कुंडहित. पंचायत सभागार में सोमवार को कुंडहित पुलिस ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

कुंडहित. पंचायत सभागार में सोमवार को कुंडहित पुलिस ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में मुखिया सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे. एसआइ श्रीराम कुमार पंडित ने उपस्थित वार्ड सदस्यों से अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की. कहा कि झारखंड सरकार की ओर से कुंडहित थाने में अग्निशमन वाहन उपलब्ध करा दिया गया है. ऐसे में आग लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करना है, ताकि दमकल वाहन भेजकर आग पर काबू पाया जा सके. एसआई ने तेल पाइप लाइनों से की जा रही चोरी, सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, मानव तस्करी, साइबर क्राइम आदि से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी. कहा कि आए दिन गांव समाज में घटने वाली छोटी-मोटी समस्याओं को आपस में मिलजुल कर उसका समाधान कर लेना ही फायदेमंद है. उन्होंने उपस्थित वार्ड सदस्यों से कहा कि आपकी पहल से लोगों की छोटी-मोटी समस्याओं का बखूबी समाधान हो सकता है. कहा कि पुलिस की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel