14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी का भोग खाने को लेकर दो गुटों हुई चाकूबाजी, तीन युवक घायल

जामताड़ा. रामनवमी जुलूस के बाद खिचड़ी (भोग) खाने को लेकर दो गुटों में विवाद हाे गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट चाकूबाजी में उतर आये. इस दौरान घटना में तीन युवक घायल हो गये.

जामताड़ा. रामनवमी जुलूस के बाद खिचड़ी (भोग) खाने को लेकर दो गुटों में विवाद हाे गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुट चाकूबाजी में उतर आये. इस दौरान घटना में तीन युवक घायल हो गये. सभी घायलों को सदर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद एक को धनबाद रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात को जुलूस समाप्त होने के बाद हटिया रोड स्थित शिव मंदिर में सभी खिचड़ी खाने पहुंचे, जहां कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया. इसी क्रम में एक युवक ने तीन युवकों को चाकू मार कर घायल कर दिया, जिसमें महुलडंगाल के अभिषेक वर्मन, श्रीकांत बाउरी व विक्रम बाउरी शामिल हैं. मौके पर पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन द स्पॉट चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन अभिषेक वर्मन के हाथ में चाकू लगने के कारण ज्यादा ब्लिडिंग हो रही थी, जिस कारण उसे रेफर कर दिया गया. बाकी दो युवक श्रीकांत बाउरी व विक्रम बाउरी का इलाज कर छुट्टी दे दी गयी. मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. एक पक्ष ने विनाेद शर्मा पर चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरे पक्ष के विनोद शर्मा ने भी थाने में आवेदन दिया है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी रामनवमी जुलूस के बाद खिचड़ी खाने को लेकर हुए विवाद में चाकू बाजी की घटना हुई है. दोनों पक्ष की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है. – राजेश मंडल, थाना प्रभारी, जामताड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel