7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलो झारखंड प्रतियोगिता जारी, आज होगा समापन

अंडर-19 वॉलीबॉल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में जामताड़ा की टीम विजयी रही. जबकि नाला की टीम उप विजेता रही.

संवाददाता, जामताड़ा. जिले के छात्र- छात्राओं के लिए खेलो झारखंड के अंतर्गत आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता दूसरे दिन रविवार को जारी रही. इस अवसर पर अंडर-19 वॉलीबॉल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में जामताड़ा की टीम विजयी रही. जबकि नाला की टीम उप विजेता रही. अंडर-17 वॉलीबॉल बालक वर्ग की प्रतियोगिता में नाला की टीम विजेता रही. जबकि नारायणपुर के टीम उप विजेता रही. अंडर-14 बालिका की खो-खो प्रतियोगिता में जामताड़ा की टीम विजेता रही. जबकि कुंडहित की टीम विजेता रही. अंडर-17 बालिका वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में जामताड़ा की टीम विजेता रही. जबकि नाला की टीम उप विजेता रही. अंडर-17 बालिका खो-खो में नाला की टीम विजेता व कुंडहित की टीम उप विजेता रही. अंडर-14 बालक वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में करमाटांड़-विद्यासागर की टीम विजेता व जामताड़ा की टीम उपविजेता रही. अंडर-14 बालिका वर्ग फुटबॉल में नाला की टीम विजेता रहीं, जबकि करमाटांड़ की टीम उप विजेता रही. अंडर-19 बालिका फुटबॉल में जामताड़ा की टीम विजेता व नाला की टीम उपविजेता रही. मौके पर डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति और एडीपीओ मनोज कुमार ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर शिक्षक विद्या सागर, खेल शिक्षक नितेश सेन, रामजी केसरी, हृदयानंद कुमार, रोहित बाखला, जितेन्द्र कुमार, नवीन कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, नंदन कुमार झा, शिक्षिका प्रतिमा कुमारी, अनीता मरांडी, आरती प्रसाद, मीनू हांसदा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel