कुंडहित. प्रखंड के भेलुआ गांव में पांच दिवसीय भागवत कथा काे लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. 351 कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुईं. भागवत कथा पश्चिम बंगाल के बोलकुंडा निवासी राघवेंद्र दास ठाकुर बाबा जी सुनायेंगे. भागवत कथा का आयोजन भेलुआ के सोलह आना ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. कलश यात्रा के दौरान सबसे पहले नदी में विधि विधान से पूजा पाठ किया गया. इसके बाद कन्याओं ने पवित्र जल को कलश में भरकर मंदिर तक लाया गया. कलश यात्रा में पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिप सदस्य भजहरि मंडल, हरिनारायणपुर, रूपनारायणपुर, नाटुलतला, धोतला आदि गांव के भक्त शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है