जामताड़ा. गढ़वा में छह से सात दिसंबर तक आयोजित 19वीं झारखंड राज्य कबड्डी प्रतियोगिता में जामताड़ा जिला का प्रतिनिधित्व ओम प्रकाश कबड्डी एकेडमी भारत के खिलाड़ियों ने किया था. जामताड़ा जिला ने पूरे राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया. मंगलवार को सचिव सह हेड कोच राज कमल सिंह ने कबड्डी खिलाड़ी रितेश कुमार, छोटू दास, प्रिंस चौधरी, यश राज गुप्ता, दीपंकर सिंह, पीयूष यादव को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. अध्यक्ष ने एकेडमी में अभ्यास कर रहे सभी खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेने एवं आगामी खेलों में बेहतर प्रदर्शन का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

