मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय मिहिजाम में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. अंतिम दिन कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में ज्योति मुर्मू ने प्रथम स्थान पाया. वहीं म्यूजिकल चेयर में नेहा बेसरा प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय एवं सुमन हेंब्रम तृतीय स्थान पर रही. म्यूजिकल चेयर महिला शिक्षकों में देवकी पंजियारा प्रथम, जयश्री द्वितीय, रेखा शर्मा तृतीय स्थान पर रही. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन के अलावा खेलकूद में भी भाग लेना आवश्यक है. पुस्तकों के अध्ययन से हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है. वहीं खेलकूद में भागीदारी से शरीर मजबूत बनता है. इसलिए जीवन में दोनों का अपना महत्व है. वर्तमान समय में क्रीड़ा क्षेत्र ने युवाओं को रोजगार के नवीन अवसर भी उपलब्ध कराए हैं. मौके पर डॉ सोमेन सरकार, डॉ राकेश रंजन, बास्कीनाथ प्रसाद, सतीश शर्मा, रंजीत यादव, शंभु सिंह, अरविंद सिन्हा, बीपी गुप्ता, पुष्पा टोप्पो, अमिता सिंह, जयश्री, शबनम खातून, पूनम कुमारी, देवकी पंजियारा, अभिजीत सिंह खरतोल, उपेंद्र पांडेय, राजू शर्मा, दिनेश रजक, रेखा शर्मा एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

