14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राथमिक शिक्षा में चुनौतियां शिक्षकों की समस्या हल कर किया जायेगा दूर : डीएसइ

नाला. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मालंचा पहाड़ पर नववर्ष मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया.

शिक्षक संघ ने मालंचा पहाड़ में नववर्ष मिलन समारोह का किया आयोजन प्रतिनिधि, नाला. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मालंचा पहाड़ पर नववर्ष मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और वनभोज का आनंद लिया. वनभोज के उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति ने शिक्षकों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में मौजूद चुनौतियों को दूर करने के लिए शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. प्रमंडलीय राज्य उपाध्यक्ष वाल्मीकि कुमार ने कहा कि शिक्षक सीमित संसाधनों एवं विभिन्न परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं. यदि शिक्षकों को केवल शिक्षण कार्य तक सीमित रखा जाए तो प्राथमिक शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार संभव है. जिला अध्यक्ष महेश्वर घोष ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में कई चुनौतियां हैं, जिनमें छात्रों की अनियमित उपस्थिति प्रमुख है. उन्होंने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए शिक्षक-अभिभावक बैठक को एक प्रभावी पहल बताया. जिला महासचिव हरि प्रसाद राम ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रवक्ता दिनेश करमाली ने प्राथमिक शिक्षा को छात्रों के जीवन की नींव बताते हुए इसे हर हाल में सशक्त बनाने पर जोर दिया. जिला उपाध्यक्ष राकेश कांत रौशन ने कहा कि एक अच्छे शिक्षक बने रहने के लिए शिक्षकों को निरंतर छात्र की भूमिका में रहना चाहिए. वहीं संयुक्त सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि सरकार की नीतियां ऐसी हो कि शिक्षक केवल अध्यापन कार्य पर ध्यान केंद्रित कर सके. अंतर जिला स्थानांतरण के फलस्वरूप जामताड़ा जिले में योगदान करने वाले शिक्षक अरुण कुमार चांद, परिमल मंडल, बापी पाल, विश्वनाथ मंडल और कृष्ण कांत घोष का स्वागत किया गया. मौके पर बीइइओ सर्किल मरांडी, मिलन कुमार घोष, अफजलपुर टीओपी प्रभारी संजय सिंह ने शिक्षक संघ को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विद्या सागर और रंजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिन्हा, नवीन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, दुर्गेश कुमार दूबे, शिवपूजन शर्मा, राजेश सिन्हा, राणा चटर्जी, जितेंद्र भगत, राजीव रंजन, संजय कुमार, रंजन कुमार, अमरनाथ दास, महेंद्र प्रसाद चौधरी, राजन आसरे, धर्मवीर भारती, अजय कुमार सिंह, शिव शंकर मंडल, मुकेश कुमार, देव नारायण उरांव, विमल कुमार सिंह, वासुदेव यादव, कृष्णा रजक, कृष्णा तुरी आदि शिक्षक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel