मिहिजाम. जनजातीय संध्या डिग्री (जेजेएस कॉलेज) मिहिजाम में सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका का 35वां स्थापना दिवस मनाया गया. प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह की अध्यक्षता स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य ने सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण किया. कहा, यह विश्वविद्यालय बिहार विधानसभा द्वारा वर्ष 1992 में पीजी सेंटर के रूप में एसपी कॉलेज दुमका में स्थापित किया गया था. वर्तमान में यह दिघी परिसर में भव्य रूप में फैला हुआ है, जिसमें सभी विषयों की पढ़ाई हो रही है. छात्रों के लिए कैंटीन बैंक बस सेंट्रल लाइब्रेरी कान्फ्रेंस हाॅल से लेकर अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध है. यह विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है, जहां से हजारों छात्र-छात्राएं हर वर्ष डिग्री लेकर उच्च पदों पर सुशोभित होकर पूरे संताल परगना का नाम रौशन कर रहे हैं. मौके पर प्रो जयश्री पुष्पा टोप्पो, अमिता सिंह, पूनम कुमारी, देवकी पंजियारा, शबनम खातुन, अरविंद सिन्हा, रंजीत यादव, बासुकी नाथ प्रसाद, रामप्रकाश दास, संतोषिनी सोरेन, रेखा कुमारी, उपेंद्र पांडेय, अभिजित सिंह खरतोल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

