जामताड़ा. झामुमो प्रखंड कमेटी नारायणपुर की ओर से वीरसिंहपुर गांव स्थित जाहेर थाना के समीप दिशोम गुरु शिबू सोरेन काे श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय समिति के सदस्य अशोक मंडल, जिला उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल सोरेन, लालू अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल आदि ने दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी मनोरथ मरांडी, मुखिया सीताराम बास्की आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

