जामताड़ा. झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो का 38वां शहादत दिवस आदर्श ग्राम पंचायत बड़जोड़ा में मनाया गया. इस अवसर पर जेएलकेएम के जिलाध्यक्ष मंतोष कुमार महतो सहित अन्य ने निर्मल महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय निर्मल महतो विद्यार्थी जीवन से ही संघर्षशील थे. वे छात्र जीवन से ही सामाजिक आंदोलनों में सक्रिय रहे. युवाओं को जागरूक करने के लिए प्रयासरत रहे. निर्मल महतो निडर और स्पष्टवादी व्यक्ति थे. वे अपने विचारों को बिना झिझक और डटकर रखने वाले नेता थे. उन्होंने हमेशा आदिवासियों, मूलवासियों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी. उन्होंने लोगों को सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से जागरूक किया. मौके पर श्रीमंत मुर्मू, मनोज महतो, सुरेश महतो, श्रीमंत महतो, अष्टम महतो, सनोज कुमार, भोला कुमार, राजकिशोर महतो, धर्मेन्द्र मिर्धा, जिया महतो, टेकलाल महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

